World Tourism Day : बीकानेर। राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) के अवसर पर गुरुवार को समस्त राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों (Tourist Places) में देशी-विदेशी पर्यटकों (Tourist) के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि समस्त संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों को गुरूवार को आवश्यक रूप से खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।
गंगा राजकीय संग्रहालय में प्रदर्शनी
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में गंगा राजकीय संग्रहालय में रसिक प्रिया चित्रावली विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
वृत्त अधीक्षक महेंद्र कुमार निम्हल ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में समस्त पर्यटकों के लिए प्रदर्शनी एवं संग्रहालय में प्रवेश पूर्णतयाः निःशुल्क रहेगा। प्रदर्शनी प्रातः 11 से सांय 5.15 बजे तक चलेगी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
Tags : Rajasthan, World Tourism Day, Rajasthan Tourism,