वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए जयमलसर में नशामुक्ति संगोष्ठी में “ग्रामीणों को किया जागरूक”

Jaimalasar village, Veterinary University, de-addiction,

बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Social Responsibilities) के अर्न्तगत जयमलसर गांव (Jaimalasar village) में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान (de-addiction) के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

वेटरनरी विश्वविद्यालय (Veterinary University) के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि नशे के कारण सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं अतः ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु नशामुक्ति अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने नशामुक्ति से युवाओं को बचने और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. दिनेश चन्द्र मूदड़ा ने नशे से दूर रहने हेतु चिकित्सीय उपचार और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। संगोष्ठी में ग्रामीण और युवा शामिल हुए।

More News : Jaimalasar village, Veterinary University, de-addiction,Social Responsibilities,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version