Kendriya Vidualaya Khajuwala : बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला के (BSF) सीमा सुरक्षा बल परिसर में स्थित केंद्रीय विधालय (Kendriya Vidualaya) के दो छात्रों के (corona positives) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद विद्यालय को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
केंद्रीय विधालय (Kendriya Vidualaya ) के प्रिंसिपल हरिचरण लाल ने बताया कि विद्यालय के दो छात्र अपने घर मे जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के की सूचना मिली थी।
जिसके बाद बीएसएफ 114 के कमांडेंट व केंद्रीय विद्यालय के चेयरमैन हेमंत यादव के निर्देशन में विद्यालय की प्रबंधन कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी सात दिनों तक विद्यालय बन्द रहेगा।
उन्होने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन क्लासें जारी रहेगी। सोमवार से होने वाली (Kendriya Vidualaya Exam) परीक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी।
बीएसएफ का भारत -पाक सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा 22 जनवरी से
सीमा सुरक्षा बल की अध्यक्षा बावा के निर्देशन में गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों सहित सामान का वितरण