बीकानेर। बीकानेर -जयपुर (Bikaner-Jaipur) राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर सैरुणा के पास मंगलवार रात सालासर बालाजी ( Salasar Balaji) के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार -ट्रक (Car-Truck) की आमने सामने भिंड़त (Accident) में पिता -पुत्र (Father-Son) की मौत हो गई। जबकि मां -बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार -ट्रक की भिड़ंत में कार के परख्च्चे उड़ गए।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर के पवनपुरी (Pavanpuri, Bikaner) के रहने वाला एक परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापिस घर लौट रहा था, तभी सैरुणा के पास कार- ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार में आगे की सीट पर बैठे पुत्र रुद्र व पिता रविंद्र कुमार कार में फस गए। जिन्हे पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को इकोनॉमी मील्स में मात्र 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
वहीं कार में सवार रविंद्र की पत्नी किरण और बेटी पारथी इस हादसें में गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने पिता -पुत्र के शव को श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां से परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस हादसे के बाद राजमार्ग (Highway) पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Bikaner Accident , Accident, Bikaner-Jaipur Highway, Truck Car Accident, Salasar Balaji