बीकानेर। बीकानेर जिले के (SriKolyat) श्रीकोलायत पुलिसथाना क्षेत्र के दासुड़ी गांव में रविवार को बुआ -भतीजी की तालाब (Pond) में डूबने (Drowning) से मौत हो गई। तालाब में चार ने नहाने के लिए उतरे थे, इनमें से दो जनों को इसमें बचा लिया गया। इससे गांव में मातम पसर गया।
श्रीकोलायत पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार गांव के पास तालाब में नहाने के लिए बुआ भतीजी सहित चार युवतियां नहाने के लिए उतरी। इनमें से जिन्होनें पहले तालाब में पांव रखा तो वे फिसल गई और आगे की और डूबती गई। मौके पर एक ग्रामीण ने इनको डूबते देखा तो दो युवतियों के बचा लिया। लेकिन बुआ छैलू कंवर (18) व भतीजी ज्योति कंवर (16) को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जंहा चिकित्सकों (Doctors) ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की और से मर्ग दर्ज की है।
More News : Drowning, Bikaner, SriKloyat , Girls ,