बीकानेर। जिले के लूणकरनसर पुलिसथाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो सगे भाईयों की कंवरसेन लिफ्ट नहर (kanwar sen lift canal) में डूबने से मौत हो गई। पुलिस व उपखंड प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
लूणकरनसर पुलिसथाना (Lunkarnsar Police Station) से मिली जानकारी अनुसार तहसील के उद्वेशियां गांव में खींयाराम रैगर के परिवार ने गणेश पूजन किया, जिसके बाद पूजा के दौरान उपयोग में ली गई सामग्री व फूलों को नहर में विसर्जित करने के लिए दो सगे भाई जीते रैगर व महेश कुमार रैगर गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नहर किनारे सामान पड़ा है, लेकिन कोई वंहा मौजूद नही है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि दोनों भाई एक दूसरे को बचाने के चक्कर में फूलों को नहर में विसर्जित करने समय गिर गए।
दोनों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया है जो लगातार नहर में सर्च कर रहे है।
पुलिस व स्थानीय गोताखोर दोनों भाईयों की नहर में तलाश कर रहे है।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे