Azadi Ka Amrit Mahotsav : बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव से प्रेरणा लेकर सम्भाग मुख्यालय की श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल स्थित भीखाराम चांदमल शोरूम (Bhikharam Chandmal showroom) पर तिरंगा कलर से शोरूम को सजाया गया।
इस अवसर पर आने वाले ग्राहकों का स्वागत किया जाएगा। शोरूम में बैलून, झंडियों और फ़रियों को देखकर उपभोक्ता भी आजादी के इस महोत्सव से प्रेरणा ले सके।
भीखाराम चांदमल समूह (Bhikharam Chandmal) के मैनेजर पीआर ज्ञान गोस्वामी के ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर खासतौर पर मिठाइयां बनाई गई है। जिसमें बंगाली, देशी घी काजू कतली, छपन भोग थाली, विशेष प्रकार के विभिन लड्डू की वैरायटी, छेन्ना की मिठाई, भुजिया, पापड़, स्नेक्स में छोला भटूरा, दही भल्ला, राज कचोरी, पिचका, डोसा, पाव भाजी सहित नमकीन वेरायटी भी शोरूम पर उपलब्ध रहेगी।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Bhikharam Chandmal, Bikaner Bhikharam Chandmal, Bhikharam Chandmal Bikaner, Tricolor, Azadi ka amrit mahotsav,