श्रीगंगानगर: घड़साना में गैस रिफलिंग करते समय विस्फोट, एक दर्जन घायल

-जगसीर ढिल्लों

घड़साना(श्रीगंगानगर)। रंगे के त्यौंहार हेाली की पूर्व संध्या पर शास्त्री चैाक तह बाजार में कामरा जनरल स्टोर में गैस रिफलिंग करते समय आग लगने से विस्फोट हो गया। जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें से 9 गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया गया।

इस विस्फोट में तीन मंजिला दुकान में रखा सामान जलकर राख हेा गया। इस आग में आस पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। होली पर्व की पूर्व संध्या पर बाजार में भी भारी भीड़ हेा जाने के कारण एकबारगी तो अफरा तफरी सी मच गई।

स्थानीय पुलिस की मदद से पानी के टैंकर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। समय पर सूचना पाकर भी अनूपगढ़ से दमकल मौके पर नही पहुंच पाई।

पुलिसथानाधिकारी कुलदीप वालिया ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद बाजार में स्थित कामरा जनरल स्टोर पर गैस रिफलिंग करते समय आग गई, जिससे विस्फेाट हेा गया। जिसमें दुकान के मालिक जुगल किशोर कामरा व उसके पुत्र अनमोल कमरा सहित 8 जनें गंभीर रुप से घायल हेा गए। जिन्हे बीकानेर रैफर कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि घायलों में रुड़की देवी(40)पत्नी धर्मा राम बावरी, निवासी 5 एमएलडी, अशोक कुमार, निवासी 2 जीएम, रणजीत राम,, कहता, लक्ष्मी इंट उधोग, भवँरलाल, निवासी 1 एमडी, धर्मा राम बाबरी, निवासी 8 एमएलडी (बी), डूंगर राम, 2 जी एम शामिल है

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक संदीप पचार ने बताया कि इनमें गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है।

इस घटना की सूचना पाकर उप पुलिस अधीक्षक हुकम सिंह, अनूपगढ़ विधायक संतोष प्रभु बावरी, तहसीलदार राजेन्द्र सिंह शेखावत, मंडी के व्यापारी,समाजसेवी इत्यादि लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

इस हादसे बाद तह बाजार के दुकानदारों सभी ने अपनी दुकानेां को बंद कर दिया

वंही मंडी के व्यापारियों ने दमकल के नही पहुंचने पर रोष जताया और भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न हो इसके लिए प्रशासन से दमकल की मांग की।

 

Exit mobile version