बीकानेर। राजस्थान (Rajasthan) में ग्रीष्मकालीन (Summer Vacation) अवकाश के बाद अब 26 जून 2023 से (School Reopen) स्कूल खुलेंगे। जबकि पूर्व में ग्रीष्मकालीन अवकाश 23 जून तक ही था। अब 25 जून 2023 को स्कूली बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो रहा है। इसके आदेश (Education Department) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान की और से जारी किए गए है।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक काना राम ने बताया कि सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण भी 26 जून से ही प्रारंभ होगा, जोकि 30 जून 2023 तक चलेगा। राजस्थान के
स्कूलों में इतने दिन रहती है छुट्टियां
हर साल राजस्थान में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में लगभग दो महीने की गर्मी की छुट्टियां रहती हैं। इस बार प्रदेष के स्कूलों का नया सत्र 1 मई से शुरू हुआ और अगली कक्षा में प्रवेश के लिए 1 मई से प्रवेश शुरू हो चुका हैं। स्कूल 1 मई से 16 मई तक खुली थी और उसके बाद 17 मई से 23 जून तक छुट्टियां शुरु हो गईं। इस बार कम छुट्टियां हुई है, जिसके चलते स्कूल पहले खुल गए है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Education, School, Rajasthan school reopen