बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा में पुलिस ने दो स्थानें पर दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर सरेआम जुआ सट्टा (Satta) खेलते हुए 6 जनों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 22 हजार 400 रुपए नकदी बरामद की है।
पुलिसथानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर छह जनों को ताश के पतों पर सरेआम जुआ सट्टा (Satta) खेलते हुए पकड़ा है। इनमें कालूराम भाट, भाटो का बास, ओमप्रकाश मेघवाल निवासी मोहनपुरा, बनवारी लाल गंवारिया, वार्ड नंबर 45, पुखराज सांसी व जगदीश कुमार राव, लखारा, शिव मंदिर केपास, चंदूराम सांसी , वार्ड नंबर 23, सभी नोखा के रहने वाले है।
06 जुआरी गिरफतार 22400 रूपये जुआ राशि जब्त@PoliceRajasthan @IgpBikaner #bikanerpolice pic.twitter.com/FZYwROiKNF
— Bikaner Police (@Bikaner_Police) July 23, 2021
पुलिस ने इनके पास से 22 हजार 400 रुपए नकदी व ताश के पते (Playing Cards) मौके से बरामद किए है।
इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक श्रवण कुमार, सहायक उपनिरीक्षक शंभुसिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, गण्ेश गुर्जर, मुलाराम एंव बजरंग भी इस टीम में शामिल रहे।
इन पर पुलिस ने (Satta) जुआ अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
More News : Satta, Satta Matka, Satta Batta, satta matta matka, satta king, matka satta