बीकानेर। बीकानेर सैन समाज की ओर से भामाशाह व प्रसिद्ध उद्योगपति कन्हैया लाल मूंधड़ा का नागरिक अभिनंदन किया गया। यह अभिनंदन उनकी ओर से समाजसेवा में किए गए उल्लेखीय योगदान के लिए किया गया था।
यहां शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में सैन समाज के युवा कार्यकर्ता शम्भू मारू अतुल के नेतृत्व में वरिष्ठ उद्यमी कन्हैया लाल मूंधड़ा को साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कन्हैलाल मूंधड़ा बीकानेर जिले के नापासर निवासी है। वह श्रीमती सी.एम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई-नापासर के प्रमुख ट्रस्टी हैं।
इस ट्रस्ट की ओर से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital, Bikaner) में 400 बैड का अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही फिलहाल यहां शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में (Knee Checkup Camp) निशुल्क घुटना जांच शिविर लगाया जा रहा है।
घुटना प्रत्यारोपण (Knee replacement) शिविर में मरीजों की जांच कर (KD Hospital) केडी अस्पताल अहमदाबाद (Knee Checkup Camp in Bikaner) के प्रसिद्ध सर्जन डा. अमीर संघवी और उनकी टीम के सदस्य डा. चिराग पटेल, डा. अतीत शर्मा व डा. हेमांग अंबानी आदि घुटना प्रत्यारोपण में सहयोग करेंगे। घुटना प्रत्यरोपण (Knee replacement) भी नि:शुल्क है।
अभिनंदन कार्यक्रम में शम्भू मारू अतुल ने साफा पहनाया, ओम प्रकाश मारू ने शॉल ओढ़ाया। जयनारायण मारू व सीताराम भाटी ने गुलदस्ता भेंट किया। सीताराम, रामचन्द्र भाटी नापासर, राधेश्याम नापासर, नारायण मारू आदि ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पच्चीसिया व फ्लोरल अस्पताल (Floral Hospital) के डा.पंकज मोहता का भी सम्मान किया गया।
More News : Sain Samaj, Sain Samaj Bikaner, Kanhya Lal Mundhra, Warm Welcome, Bikaner News, Knee Checkup Camp, Knee replacement,