बीकानेर। बीकानेर संभाग (Bikaner) में कार्य में लापरवाही बरतने और सरकारी कार्य में रुचि नही लेने वाले राजस्थान पुलिस के 8 पुलिसथानाधिकारियों को 17 सीसी चार्जशीट, 3 पुलिसथानाधिकारी लाइन हाजिर, 2 एएसआई, 3 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को निलंबित किया है। रेंज आईजी ओम प्रकाश ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए है।
ये हुए लाइन हाजिर
पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि पल्लू की पुलिसथानाधिकारी संतोष, लालगढ़ जाटान के पुलिसथानाधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार राणा, रामसिंहपुर की पुलिसथानाधिकारी रचना बिश्नोई को कार्य में शिथिलता बरतने व सरकारी कार्य में रुचि नही लेने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन्हे अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों की पुलिस लाइन में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
लापरवाही बरतने पर निलंबित
वहीं अस्थाई पुलिस चैक पोस्ट साधुवाली, पुलिसथाना जवाहरनगर, श्रीगंगानगर के सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार, कांस्टेबल प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल हनुमान सिंह,कांस्टेबल पवन कुमार, हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी पुलिसथाना के सुरेवाला चौकी के सहायक उपनिरीक्षक रायसिंह, हेड कांस्टेबल चानण राम, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
इन्हे मिला नोटिस
राजस्थान पुलिस के श्रीगंगानगर के जवाहनगर पुलिसथाना के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक पृथ्वीपाल, लालगढ़ जाटान के उपनिरीक्षक थानाधिकारी सरेंद्र राणा, टिब्बी के पुलिसथानाधिकारी पुलिस निरीक्षक फूलचंद, संगरिया के पुलिसथानाधिकारी रामचंद्र कस्वां, भिरानी पुलिसथानाधिकारी पुलिस निरीक्षक कविता पूनियां, तलवाड़ा के पुलिसथानाधिकारी उपनिरीक्षक लाल बहादुर, राधेश्याम उपनिरीक्षक, गोगामेडी पुलिसथानाधिकारी पूजा, हनुमानगढ़ के पुलिसथानाधिकारी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद को नोटिस जारी किए है।
बीकानेर जिले में 17 लाख 76 हजार 774 मतदाता और 1627 मतदान केंद्र
Tags : Rajasthan Police, Bikaner , policemen suspended, Bikaner division