राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जाह्नवी मोदी की किडनैपिंग केस में मामले में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। जाह्नवी मोदी की माता ने एक लड़के पर एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में जांच में इस नए मोड़ की जानकारी दी है।
जाह्नवी मोदी मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ जिला बीकानेर में अपने परिवार के साथ रहती है।
सोशल मीडिया पर आए इस नए वीडियो में जाह्नवी मोदी (25) ने जोधपुर में तरुण सिकलीगर से शादी करते हुए नजर आ रही है। दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए देखे जा रहे है। यह शादी किसी मंदिर में होना बताया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मां ने कराया था मामला दर्ज
इससे पहले जाह्नवी की मां पुष्पा मोदी (46) ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके अनुसार वह अपनी बेटी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जाह्नवी मोदी के साथ बाजार में घूम रही थी। तभी 2 नकाबपोश युवक आए और धक्का दिया और जाह्नवी का हाथ पकड़कर खींचा और अपने साथ ले गए। इसमें भी तरुण सिकलीगर पर शक जताया गया था।
जाह्नवी मोदी है सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर
जाह्नवी मोदी विशेषरुप से राजस्थानी में बनने वाली शॉर्ट मूवीज, वीडियो से कंटेट को सोशल मीडिया पर डालती है। जिसमें बहू का रोल निभाती है और इसी से वही काफी चर्चित है। मुकेश की कॉमेडी में भी वह बहु का किरदार निभाती है। इनके इंस्टाग्राम पर भी करीब 24 हजार फॉलोवर है।