श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के (Bikaner Tennis Ball Cricketers Association)टेनिस बॉल क्रिकेटर संघ के 4 साल के चुनावी कार्यकाल के बाद श्रीडूंगरगढ़ में भी जिला संघ के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता विमल भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
चुनाव अधिकारी धूमल भाटी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के सामाजिक एव राजनीतिक कार्यकर्ता विमल भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है। इसके साथ रोशन अली छिम्पा को को सचिव एव संरक्षक के रूप में जाकिर अली को मनोनीत किया गया।
भारतीय भाषाओं में मिलेगा उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर
उन्होने बताया कि कोषाध्यक्ष मुमताज अली, उपाध्यक्ष- सुबोध मिश्रा, कपिल शर्मा, सयुंक्त सचिव हितेंद्र मारू, आरिफ किलनिया को मनेानित किया गया है।
चुनाव अधिकारी के रूप में बीकानेर से आये शारिरिक शिक्षक धूमल भाटी थे और राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकर मल शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे और बीकानेर जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के रूप में राजेद्र सिंह राठौड़ एव जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि पर्यवेक्षक के रूप में नरपत सिंह उपस्थित रहे।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 2 साल के अंदर खत्म हो सकती है कोविड-19 महामारी
इस अवसर पर कन्हैयालाल सारस्वत, विक्रम सिंह राठोड़, अहसान छिम्पा, श्याम सुंदर जोशी, आरिफ छिम्पा, ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश रैगर, राजू धोबी आदि अनेक जन उपस्थित थे। इस चुनावी कार्यक्रम का संचालन आरिफ मोहम्मद (रतनगढ़) ने किया।
कोरोना से बास्केटबाल खिलाड़ी इरफान अली गौङ का निधन
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.