ग्राम विकास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी ग्राम पंचायत- डॉ विश्वनाथ मेघवाल

नवनिर्वाचित सरपंचों का शिवनगर मे हुआ सम्मान समारोह

बीकानेर। संसदीय सचिव पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत ही विकास की एक कड़ी है ग्राम का विकास करना है तो उसका आधार ग्राम सभा में लिए गए ग्राम विकास के प्रस्ताव पर निर्भर करता है। श्रीमेघवाल रविवार को ग्राम पंचायत शिवनगर मे राजपुरोहित समाज की और से सरपंचों के सम्मान में रखे गए सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि सभी सरपंच अपने ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंचों को साथ लेकर वार्ड वाइज ग्राम विकास के प्रस्ताव ग्राम पंचायत ले उसी को आधार बनाते हुए प्रत्येक ग्राम का बिजली पानी सड़क संबंधी समस्याओं को रखें, अगर कोई समस्या हो तो मेरे समक्ष रखें। इसका समाधान करने के लिए मैं आपके साथ हर समय तैयार रहूंगा हर संभव कोशिश करूंगा कि ग्राम का विकास हो सके हम अपनी ग्राम पंचायत मे विकास तभी करा पाएंगे जब हम सभी को साथ लेकर चले। इसलिए ग्राम के विकास में राजनीतिक ना करते हुए सभी नवनिर्वाचित सरपंच से आग्रह करना चाहूंगा कि राजनीति को आधार न मानते हुए सभी लोगों को विकास की कड़ी में जोड़ें। चुनाव जीतने के बाद किसी से भी दुर्भावना न रखे सभी को साथ लेकर ग्राम पंचायत के विकास में अपनी भूमिका निभाएं जिस भी किसी का सहयोग लेना उनका सहयोग ले मै आपके लिए 24 घंटे तैयार रहूंगा।

समारोह में राजपुरोहित समाज के किशन सिंह राजपुरोहित ने तहसील के सभी सरपंचों का साफा व माला पहनाकर कर सम्मान किया। इस दौरान सम्मान समारोह में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल राकेश चितलांगिया आदि भी राजपुरोहित समाज ने साफा पहनाकर सम्मान किया।

सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत शिवनगर की सरपंच बहिन रोशनी ग्राम पंचायत भूटो का कुआं के सरपंच सुरजा राम नायक डेलीतलाई सरपंच मुकनसिंह भाटी ग्राम पंचायत मकेरी सरपंच शिवराज सिंह ग्राम पंचायत पुगल उपसरपंच भवानी शंकर आदि का राजपुरोहित समाज ने सम्मान किया

सम्मान समारोह में प्रताप सिंह इंदर सिंह राठौड़ केवल राम मेघवाल मावजी राम मेघवाल गेमर सिंह कैलाश चारण अजय पाल सिंह राजपुरोहित शक्ति सिंह राजपुरोहित विजय पाल सिंह राजपुरोहित चंदन सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version