बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू तहसील के बरसलपुर क्षेत्र में शनिवार को (panchayat election 2020 )ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान करने जा रहे एक परिवार की (Bolero jeep drowned)एक बोलेरो जीप के (Indira Gandhi Canal)इंदिरा गांधी नहर में गिर गई, जिसमें दो जनों की डूबने से मौत हेा गई। जबकि तीन जनांे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो में पांच जने सवार थे। मृतकों में पिता पुत्र शामिल है। ये सभी खाजूवाला पंचायत समिति के गांव 12 केएचडी में मतदान करने जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बज्जू पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान करने जा रहे परिवार की बोलेरो सुबह बरसलपुर के पास अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर मे जा गिरी। बोलेरो में सवार तीन जनों को नहर में डूबते देख ग्रामीणों ने उन्हे बचा लिया, लेकिन भुमाराम (45) और उनके बेटे कृष्ण (10) की मौत हो गई।
पुलिस ने सूचना पाकर बोलेरो गाड़ी को क्रेन की मदद से पानी के बाहर निकाला। जिसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बज्जू की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
More News : Jeep drowned, indira Gandhi canal, Hanumangarh , Jeep, drown,