@दलीप नोखवाल
खाजूवाला (Khajuwala News)। बीकानेर जिले के खाजूवाला में (Seema Jan Kalyan Samiti) सीमांत जन कल्याण समिति की तरफ से न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खाजूवाला न्यायालय में (Sanitizer Stand) सैनिटाइजर स्टेन्ड मय सेनेटाइजर भेंट किया। इससे यंहा आने वाले सभी आमजन को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकेगा। समिति की और से न्यायधीश शैलेंद्रराज गोस्वामी को सैनेटाइजर स्टेंड भेंट किया गया।राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ आरेंज अलर्ट जारी, 3 जिलों में रेड अलर्ट
सीमा जन कल्याण समिति के सदस्य ने बताया कि तेज गति से फैल रहे कोरोना संक्रमण में बिना हाथ लगाए हाथों को सैनेटाइज किया जाना व मास्क का उपयोग के साथ साफ सफाई भी आमजन को रखनी चाहिए, तभी इससे मुकाबला किया जा सकेगा। न्यायालय परिसर में अब आने वाले सभी आमजन कोरोना बचाव के लिए हाथ सैनेटाइजर कर सकेंगे।
इससे पूर्व सीमाजन कल्याण समिति की पुस्तक साहस व पत्र माननीय न्यायधीश शैलेंद्रराज गोस्वामी को सप्रेम भेंट की।
इस अवसर पर संगठन के एडवोकेट बृजलाल चाहर, पुरुषोत्तम सारस्वत, गणपत विश्नोई,अधिवक्ता हनीफ कुरेशी, रोहिताश, कैलाश, इदरीश, राकेश झींझा, अरशद अली और न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
लावा ने हार्टबीट, बीपी सेंसर फीचर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.