हनुमानगढ़ (Hanumangarh News)। संगरिया पुलिस (Sangaria Police) ने रविवार को (Satta King) सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सटोरियेां को करोड़ों रुपयेां के हिसाब सहित गिरफतार किया है। ये सटेारिये हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में अपना सट्टा कोराबार चला रहे है।
छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म
संगरिया पुलिस ने कारवाई करते हुए चिमन लाल पुत्र चानन राम (85) जाति अग्रवाल, राकेश नारंग (43) भजनलाल अरोड़ा, वार्ड नंबर 25 श्रीगंगानगर, तोलाराम पुत्र शिवभगवान कस्वा (49), निवासी रावतसर वआतिश गर्ग उर्फ राहुल (25) पुत्र बाल किशन गर्ग को गिरफतार किया है।
पुलिस ने इन सटोरियों से करोड़ो रुपयेां का हिसाब भी बरामद किया है। पुलिस देर रात तक इनसे पूछताछ कर रही थी।
अब 1 सितंबर से ई-मित्र केंद्रों पर नई रेट लिस्ट
राज्यपाल ने प्रवासियों से कहा ”राजस्थान आपका घर”
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ”बदली बदली लागे” पर धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.