बीकानेर। विश्व विख्यात भैरव उपासक बुलाकी दास किराडू (संत लाल बाबा) (Saint Lal Baba Bikaner)का शनिवार रात पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital)में (passed away)निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। लाल बाबा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और पीबीएम अस्पताल से उपचार चल रहा था। उनके निधन पर देश के प्रमुख नेताओं सहित अन्य भक्तजनों ने शोक प्रकट किया।
वे पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे । हालांकि वे कोरोना नेगेटिव आ गए थे। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक गुंजन सोनी के अनुसार लाल बाबा कोराना से पीडि़त थे, लेकिन उनकी अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आई। आज रात को पीबीएम में उन्होंने अंतिम सांस ली।
बीकानेर को दिलाई कई सौगात
संत लाल बाबा के पास देश के कई दिग्गज राजनेता आते थे। बीकानेर को हवाई सेवा से जोड़ने सहित अनेक कार्य इनके सघन प्रयासों से ही संभव हो पाया।
राजनीति से बालीवुड तक भक्त
संत लाल बाबा बीकानेर ही नही देश की राजनीति से लेकर बालीवुड की बड़ी हस्तियों तक के संत थे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्मयंत्री देवेन्द्र फडणवीस, संगीतकार अनु मलिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल सहित अनेक इनके भक्त थे।
सियाणा भैरव
बाबा ने बीकानेर जिले के सियाणा ग्राम में सियाणा कोडाणा भैवर के मंदिर निमार्ण भी कराया, जंहा दूर दराज से आज भी भक्तजन आते है।
बीकानेर में होगा अंतिम संस्कार
संत लाल बाबा का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे नत्थूसर गेट स्थित सियाणा भरु सदन से रवाना होकर सतोलाई श्मसान घाट पर होगा। तीये की बैठक 5 सितंबर को सांय 5 बजे नत्सूसर गेट पर रखी गई है।
गौरतलब है कि भैरूंजी के उपासक संत लाल बाबा संत लाल बाबा ने अभी तक ना तो कोईकी ख्याति बीकानेर ही नहीं देश विदेश तक फैली थी। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।