बीकानेर (Bikaner News)। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित (PTET Exam 2020) पीटीईटी परीक्षा 16 सितम्बर को दो पारियों में आयोजित होगी।
समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीए बीएड/बीएसी बीएड पाठ्यक्रम हेतु 690 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम हेतु 1410 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर जिला पर्यवेक्षक पहुंच गये हैं तथा वे संबंधित जिला प्रशासन से सम्पर्क साध कर परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा सचिव ने सभी जिला कलेक्टर्स को पीटीईटी परीक्षा हेतु सुरक्षा एवं कोरोना संबंधी एडवायजरी की पालना हेतु निर्देश जारी किये हैं। साथ ही कॉलेज एवं स्कूल शिक्षा के निदेशक ने भी संबंधित महाविद्यालयों एवं विद्यालयों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु हर सम्भव सहयोग देने के निर्देश दिये हैं।
समन्वयक डॉ. सिंह ने बताया कि गत वर्ष कुल परीक्षार्थी साढ़े पांच लाख थे जबकि कि इस वर्ष कुल पांच लाख सत्तावन हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कोरोना एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों की सुविधा हेतु ही परीक्षा दो पारियों में संचालित की जा रही है।
सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. राकेश हर्ष ने बताया कि इस बार जयपुर से सर्वाधिक लगभग अस्सी हजार एवं जैसलमेर से न्यूनतम 2900 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। डॉ. हर्ष ने बताया कि बीकानेर में कुल 71 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें लगभग 17000 परीक्षार्थी शामिल होगें।
- अभ्यर्थियों को यह करना होगा जरूरी
- परीक्षार्थी मास्क पहनकर आऐगें।
- फिजीकल डिस्टेसिंग की पालना करनी होगी।
- परीक्षार्थियों के अभिभावकों को भी गाइडलाइन फाॅलो करनी होगी
- परीक्षार्थी को अपने साथ वैध फोटो आईडी लेकर आनी होगी।
- वैध फोटो आइडी, प्रवेश-पत्र व मास्क के बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा समय से एक घंटे पहले केन्द्रों पर प्रवेश दिया जाएगा।
- परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड करने होगेें।