बीकानेर (Bikaner News)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को डीड का नामांतरण दर्ज कराने की एवज में पटवारी को उसके निजी कार्यालय में 12 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियंा ने बताया कि परिवादी पुरखाराम पुत्र रेवंतराम, निवासी ग्राम कतरियासर, तहसील व जिला बीकानेर ने राजस्व विभाग के पटवारी मोहन लाल पुत्र चोखा राम, निवासी चिताना,तहसील नोखा, जिला बीकानेर द्वारा दो गिफट डभ्ड व दो रीलिज डीड का नामांतरण दर्ज कराने की एवज मे 12 हजार रुपये की राशि मांगी जा रही है। जिस पर टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन कराए जाने के बाद ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर जयनारायण व्यास कालोनी स्थित पटवारी के निजी कार्यालय पर पटवारी को 12 हजार रुपये की की नकद राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। पटवारी ने यह राशि टेबल की दराज में रखे हुए थे।
उन्होने बताया कि पटवारी पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
टीम में ये रहे मौजूद
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई में जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस डा.विष्णुकांत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियंा, पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सोनी, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार की टीम में बजरंग सिंह, नरेंद्र कुमार हैउ कांस्टेबल, अनिल कुमार, अमरीक सिंह, गिरधारीदान, प्रेमाराम कांस्टेबल और ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर उपस्थित रहे।