बीकानेर/नाल। महाराजा गगासिह विश्वविधालय (Maharaja Ganga singh University) के कुलपति विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जब तक कोरोना बीमारी का उपचार नही आता है तब तक बचाव ही उपचार है। आप लोग जब भी बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकलेे व अपने हाथों को भी धोते रहे इसके साथ एक दूसरे से 2 गज दूरी रख कर बाहर के कार्य करने जाओ, इसी से कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा। राजस्थान के राज्यपाल के निर्देश पर नाल बड़ी गाव को महाराजा गगासिह विश्वविधालय द्वारा नाल पंचायत भवन में आयेाजित बैठक को विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि विश्वविधालय नाल गाव के विकास को ओर गति देने के लिए यहां कार्य करेगा, जिससे गांव का विकास होगा। विश्वविधालय की तरफ से ग्रामीणों को सोशल डिस्टनसिंग रखते हुए मास्क, सेनेटाइज, हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया। इसके साथ ही ट्रेक्टर से गाव में सोडियम हाइोक्लोराड का छिड़काव किया गया। कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने अपने हाथों से ट्रेक्टर से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर शुरू आत की व बाद में ट्रैक्टर द्वारा गाव की गलियों व मेन मार्केट में पूरे दिन इसका छिड़काव किय।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सिविल एयरपोर्ट नाल के अधिकारी राधेश्याम मीणा ने कहा कि विश्वविधालय के सहयोग से गांव नाल का सर्वांगीण विकास हो सकता है।
नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार दुलार ने उपस्थित ग्रामीणों कसे आव्हान किया कि आप जल,व पर्यावरण के सुझाव हमे देवे ताकि हम उन कार्यों को करवा सके।
स्वागताध्यक्ष पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ने पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया। सोनी ने कहा कि कोरोना के इस काल मे हम सभी पर्याप्त दूरी रखते हुवे स्वागत करते है।
ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार मेघवाल ने गांव में करवाये जाने वाले विकास कार्यो का ब्यौरा सभी के सामने प्रस्तुत किया। समाज सेवी दिलीप सिंह व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हनुमानमल सुराणा ने विश्वविधालय द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की व अपना हर सम्भव सहयोग इन्हे देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महाराजा गगासिह विश्व विधालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ जसवंत सिंह खीचड़, प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार दुलार, व डॉ फौजा सिह, डॉ प्रभुदान चारण, संकाय सदस्य, डॉ लीला कोर, डॉ ज्योति लखानी, सहायक कुलसचिव डॉ प्रकाश सहारण, डॉ गिरिराज हर्ष, व कमलकांत शर्मा सहित नाल पुलिसथाने के एएसआई जगदीश, समाजसेवी भगवान राम मेघवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नाल सिविल एयरपोट के राधेश्याम मीणा व अध्यक्षता नाल ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार मेधवाल व स्वागताध्यक्ष पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी थे।
इस अवसर पर पंचायत सहायक भवंर लाल पालीवाल, सन्तोष, व पंचायत सहायक दीवान दान ने सक्रिय सहयोग दिया।