बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ द्वारा सप्ताहिक स्वच्छता अभियान जारी

बीकानेर(Bikaner News)। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ द्वारा आयोजित सप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रविवार को (Cleanliness Campaign) स्वच्छता अभियान के तीसरे चरण में करमीसर रोड़ स्थित महर्षि गौतम भवन को स्वच्छ किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने बताया कि भारत में करोना महामारी जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ रहना और अपने प्रियजनों को स्वच्छता के महत्व की शिक्षा देना बेहद जरूरी है। जो ऐसे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम से जुड़कर सभी लोग जागरूकता का संदेश दे सकते है।

सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र जाजड़ा ने बताया कि स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है, स्वच्छता का महत्व मानसिक, सामाजिक, शारीरिक, बौद्धिक स्तर पर पड़ता है। हर तरीके से स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। संगठन के संभागीय प्रभारी माणक बच्छ ने बताया कि स्वच्छता के लिए युवा वर्ग समाज में बदलाव कर रहा है। संगठन के प्रवक्ता अशोक पंचारिया ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महर्षि गौतम भवन परिसर में घास फूस बबूल व बैर कि झाडियों को जड़ से उखाड़ फेंका। जो कि एक सराहनीय कदम है।

इस दौरान स्वच्छता अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र जाजडा, माणक बच्छ, पवन पंचारिया, पुनीत जाजड़ा, जैना महाराज, दिनेश जोशी, अशोक पंचारिया, राजा पंचारिया,राहुल पारीक, विश्वजीत स्वामी, सीताराम आदि कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में शामिल हो कर योगदान दिया। जिसमें गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ मागदर्शक रमेश उपाध्याय,रमेश जाजड़ा, नन्दकिशोर गालरिया, लालचंद उपाध्याय, भवानी जाजड़ा आदि उपस्थित रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version