Bikaner News। बीकानेर में 74 वे स्वाधीनता दिवस (Independence day) के अवसर पर नत्थूसर बास स्थित गुंदी वाले हनुमान जी केा केसरिया, सफेद और हरे रंग के तिरंगे रंग से सजाया गया। इस मौके पर पंडित शिव शंकर बिस्सा ने देश की खुशहाली की कामना करते हुवे कोरोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म होने के लिए हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की।
इस मौके पर पवन,आशीष व्यास आदि भक्त उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 तक कैसे सभी गरीबों को मिलेंगे घर, जानिए योजना का पूरा खाका
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.