बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए बुधवार को प्रातः 7 से 10.30 बजे तक अम्बेडकर काॅलोनी, एक्सरे गली, मारवाड़ हाॅस्पिटल, डीआर एम आफिस, मार्डन मार्केट, रेलवेक्वार्टर, हनी आईसक्रीम, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चैंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला काॅलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड बाजार, मेनरोड, रोशनी घर चैराहा, हैड पोस्ट आॅफिस, कमला काॅलोनी, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भटटा, शिवमंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, नोखा रोड, शिववैली, गंगाशहर, गणेश टैंट हाउस, चैपडा बाडी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मौहल्ला, सिंघल हास्पिटल, गौतम चैक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैरूजी मंदिर, रांका चैपडा मौहल्ला, हरिराम का मंदिर पुरानी लाईन, मालू गेस्ट हाउस, किरन टेलर, बालबाडी स्कूल, जैन काॅलेज, बजाज शो रूम, विद्या निकेतन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे