बीकानेर (Bikaner News)। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, (Rajasthan University of Veterinary & Animal Sciences Bikaner) बीकानेर द्वारा शोधार्थी (Dr. Sophia Zaidi) डॉ.सोफिया जैदी को (Phd) पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी हैं। डॉ. सोफिया ने एनिमल बायो टेकोनॉलॉजी में विषय विषाणुता एवं प्रतिजैविक प्रतिरोधी जीन के आधार पर कुछ मृग व बिल्ली प्रजातियों से विलगित ई. कोलाई की आनुवंशिक विविधता पर शोध किया है।
डा.सेाफिया ने बताया कि यह शोध अपने गाइड डॉ. ए. के. कटारिया, (विभागाध्यक्ष, माइक्रो बायोलॉजी विभाग,पशु चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर) के निर्देशन में पूरा किया है।
डॉ. सोफिया जैदी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ.मुनव्वर अली जैदी, माता हज्जन किश्वर जैदी, भाई डॉ. नासिर जैदी, बहन नजमा ओर संजीदा सहित अपने परिवार को देती हैं।
डॉ. सोफिया जैदी ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बायो टेक्नोलॉजी में एमएससी किया है। सोफिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बीकानेर से शिक्षा प्रारम्भ करने वाली डॉ. सोफिया आरम्भ से ही टॉपर रही हैं। दिल्ली से नेट और जेआरएफ किया और वहीं के एक कॉलेज में असिस्टेन्ट प्रोफेसर रहीं इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रही है।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.