बीकानेर । नयाशहर पुलिसथाना क्षेत्र में लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप स्थित मुख्य डाकघर से शनिवार को बाइक पर आए दो नकाबपोश युवक पिस्तौल से फायरिंग कर करीब तीन लाख रुपए लूट ले गए। मौके पर गोली चलने से पोस्ट आफिस में अफरा तफरी मच गई। इस वारदात की सूचना पर नयाशहर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि लालगढ़ रेलवे अस्पताल के पास पोस्ट आफिस में पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी गई है। इसके साथ ही इस इलाके के सीसीटीवी के फुटेज भी जांच किये जा रहे है।
बीकानेर संभाग में 24 घंटे में यह दूसरी बड़ी लूट की वारदात है।