बीकानेर। बीकानेर जिला कलक्टर के निर्देश की पालना में राजस्व,(Mines department) खान एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण व प्रतिनिधि ने जिप्सम के अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की।
खनिज अभियन्ता आर.एन. मगंल ने बताया कि जिले की तहसील बज्जू के ग्राम 26 एमजीएम की खातेदारी भूमि में खनिज जिप्सम का अवैध खनन पाये जाने पर मौका पंचनामा बनाया। जिसमें एक जेसीबी मशीन व दो डम्पर ट्रक लिप्त पाये जाने पर अवैध खननकर्ता व चालक के विरू़द्ध एफआईआर संख्या 166/2020 एमएमडीआर 1957 की धारा 4/21 व आईपीसी की धारा 379 के तहत पुलिस थाना बज्जु में दर्ज करायी गयी है।