बीकानेर में नशा मुक्ति फिट इंडिया एवं जागरूकता साइकिल रैली का शुभारम्भ

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर एवं जिला प्रशासन बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय पांच दिवसीय नशा मुक्ति फिट इंडिया एवं कोरोना जागरूकता साइकिल रैली का शुभारंभ आज शनिवार को प्रातः 9ः00 बजे अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए. एच. गोरी, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया, राज्य सचिव रविनंदन भनोत एवं उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग एल डी पंवार, तहसीलदार बीकानेर मंडल चीफ कमिश्नर डाॅ. विजय शंकर आचार्य, मंडल कमिश्नर स्काउट ओमप्रकाश सारस्वत, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानी शंकर जोशी, गिरिराज खैरीवाल, सचिव प्रभुदयाल गहलोत, गौरीशंकर गहलोत वार्ड पार्षद रामदयाल पंचारिया एवं सदस्य उपस्थित रहे।

राज्य सचिव भनोत ने कहा की नशा समाज के लिए बहुत बड़ी बुराई है और उससे लोगों को दूर करने में जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। अति. जिला कलेक्टर ए एच गोरी ने बताया कि स्काउट गाइड के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए इस प्रकार की साइकिल रैली निश्चित रूप से लोगों को प्रेरित करेगी। अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने कहा कि नशे से दूर रहने के साथ साथ व्यक्तिगत रूप से हमें स्वस्थ रहना भी आवश्यक है, जो ऐसी रैलियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करती है।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि जागरूकता रैली में बीकानेर जिले के 24 रोवर्स रेंजर्स सहभागिता कर रहे हैं, जो पलाना, देशनोक, नोखा, मुकाम, रामसर, गुसाईसर, श्रीडूंगरगढ़, कालू, बम्बलू होते हुए बीकानेर 23 सितंबर को पहुॅचेगी। इस दौरान विभिन्न गांव में रैली के संभागीयों द्वारा नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रथम दिवस रैली का पलाना पहुंचने पर रामनारायण चैधरी पूर्व सरपंच, आसाराम, रामचंद्र, भंवरलाल नाई, सुगनाराम चैधरी आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।

रैली का नेतृत्व जसवंतसिंह राजपुरोहित सीओ स्काउट बीकानेर एवं ज्योतिरानी महात्मा सीओ गाइड बीकानेर द्वारा किया जा रहा है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version