बीकानेर। खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी(Fit India Freedom Run) रन फिट इंडिया फ्रीडम रन की तर्ज पर(Fit Rajasthan Hit Rajasthan) फिट राजस्थान हिट राजस्थान का आयोजन राज्य क्रीड़ा परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर द्वारा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में दूसरे चरण का आयोजन शनिवार को किया गया। खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि रन का समय सुबह 7ः00 बजे से रखा गया है, डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, हंेडबॉल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास हर्ष उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व विशिष्ट अतिथि किशन कुमार पुरोहित चेयरमेन गुरुदेव साइकलिंग क्लब ने हरी झंडी दिखाकर रन का शुभारंभ किया। आगामी रन में 26 सितंबर को एथलेटिक्स व बैडमिंटन के खिलाड़ी भाग लेंगे। कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए 50 से ज्यादा खिलाड़ी इस में भाग नहीं ले सकते। सभी खिलाड़ी अपने कोच के मार्गदर्शन में अपनी दौड़ में कुल 2 किलोमीटर की गणना जीपीएस घड़ी से की गई।
जैसा कि खेल मंत्रालय का उद्देश्य फिट इंडिया फ्रीडम रन फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने और हमारे देश के नागरिकों को फिटनेस की जिंदगी में शामिल करने का एक और कदम है। इसलिए यह स्पर्धा इस समय और जरूरी है। क्योंकि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है जो इस कोविड-19 के दौर में जरूरी भी है इस रन में सोहनलाल गोदारा, श्रवण कुमार भाम्भू, गणेश कुमार हर्ष, हर्षवर्धन जोशी, बजरंग तंवर, वीरेंद्र चावला, जगजीत सिंह बावा, नारायण बिस्सा, सीताराम प्रजापत, कौशल देवड़ा, दिलीप सिंह आदि प्रशिक्षकों ने भाग लिया।