बीकानेर। जिले के लूनकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सुरानाणा क्षेत्र में शनिवार को झोंपड़े में (Fire in a hut) आग लगने से एक वृद्ध महिला सहित दो बच्चे जिन्दा जल गए। इस दौरान एक गाय का बछडा की भी जलने से मौत हो गई।
लूणकरणसर पुलिस थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया कि सुबह 7.50 बजे सुरानाणा गावं में झोपड़े में लगी आग से महिला व दो बच्चों व एक बछड़ी की आग में जलने से मौत की सूचना मिली।
जिस पर पुलिस ने मौके पर गांव जाकर आग से जले झोंपड़े से धाई देवी जाट( 75) , अनीता (10) व मोनिका(8 ) दोनों पुत्री हंसराज जाट , निवासी खिलेरिया के शव को निकाला और राजकीय अस्पताल भेजा।
इस आग मे एक बछड़ी कि भी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि प्रथम द्रष्टया जांच मे सामने आया कि चूल्हे की चिंगारी से झौंपडे मे आग लगी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।