बीकानेर । बीकानेर -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर (Bikaner-Jaipur National Highway) सेरुणा पुलिसथाना क्षेत्र के जोधासर गांव के पास सुबह करीब 5ः30 बजे शनिवार को (Indian Army) सेना की (Amy safari) सफारी गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो सैन्य अधिकारियों की मौत हेा गई, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पाकर सेना व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सैन्य अधिकारियेां व जवानों को इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।
सैरुणा पुलिसथानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोधासर गांव के पास सेना की सफारी गाड़ी का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हेाकर पलट गई। जिसमें सेना के 19 वीं इंफेंटरी रेजिमेंट के सीओ मनीष सिंह चैहान व मेजर नीरज शर्मा की मौत हो गई, और दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। सैन्य अधिकारी उतरप्रदेश के शाहजंहापुर मे तैनात थे और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास सत्र में भाग लेने आए हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जंहा से दोनेंा सैन्य अधिकारियेां को मृत घेाषित कर दिया गया।
उन्होने बताया कि सेना के उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। दोनों सैन्य अधिकारी किसी कार्य के लिए बीकानरे आए हुए थे।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि दोनेा घायल सैन्य जवानेां का उपचार अस्पताल में चल रहा है। दोनेां मृतक सैन्य अधिकारियों के परिजनेां को सचित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार वालो के प्रति प्रकट की संवेदना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर में हुए इस भीषण सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैं उन्होंने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की हैं