बीकानेर (Bikaner)। बीकानेर -जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner to Jaisalmer National Highway) पर रविवार को नाल गाव (Nal Village) के पास रेल लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज (Railway over bridge) पर एक युवक की सेल्फी (Selfie) लेने के चक्कर में मौत (Death) हेा गई। रक्षा बंधन (Rakhi) से एक दिन पहले परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई।
राजस्थान : हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे ग्राम रक्षक
नाल पुलिसथानाधिकारी (Nal Police SHO) विक्रम सिंह चारण ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर युवक अपने दोस्तों व भाई के साथ बीकानेर से नाल जा रहा था। तभी रेलवे लाइन पर बने ओवरब्रिज से सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके दोस्तों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जंहा चिकित्सकों ने हिमांशु, उम्र (21) पुत्र नथमल, जाति दर्जी, निवासी दर्जियों की बड़ी गवाड़, शीतला गेट, बीकानेर को मृत घेाषित कर दिया।
मृतक के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई व अन्य सुबह पांच बजे कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करने के लिए निकले थे। वंहा से वापिस आते समय ओवरब्रिज पर यह हादसा हो गया।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनेां को सौंप दिया।
मनाली : कंगना रनौत के घर के बाहर चली गोलियां, कहा- मुझे डराने की कोशिश
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.