बीकानेर: दो बच्चों सहित पत्नी की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी

Indian Railway, Nathwana Station Master, Suicide, Bikaner News,

बीकानेर(Bikaner News)। बीकानेर जिले के गजनेर पुलिसथाना (Gajner Police Station, Bikaner)क्षेत्र के सूरजड़ा गांव (Surjada Village) में बुधवार देर रात एक युवक ने अपने 2 मासूम बच्चों और पत्नी की गला दबाकर कर दी उसके बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का गुरुवार अलसुबह ग्रामीणों पता चला तो सभी हैरान हो गए और पूरे इलाके में कोहराम मच गया। इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा मेरी सरकार को गिराने में जुटी आपकी पार्टी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि अभी क मिली जानकारी में यह घटना रात करीब दो बजे के बाद हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जेठाराम मेघवाल (34)ने अपनी पत्नी पत्नी शारदा (30) बेटे जितेन्द्र (9) और बेटी आयशा (4) निवासी सूरजड़ा, जिला बीकानेर की गला दबाकर कर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर पंखे के हुक से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतका शारदा का पीहर कोलायत तहसील के मण्डाल गांव में है।

बीकानेर: लव मैरिज कर पत्नी का किया कत्ल, शव को जलाने का प्रयास

सुबह जब ग्रामीणों ने जेठाराम को पंखे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस सूचना के बाद गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम को घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया।

एएसपी कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतका के परिजनेां को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने चारों के शव राजकीय चिकित्सालय पहुचाए है जंहा पर इनका पेास्टमार्टम हेागा। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सभी संघटक एवं संबद्ध महाविधालयो में प्रैक्टिकल होंगे ऑनलाइन

हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल

भारत में गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री कोई नियमों से ऊपर नहीं : पीएम मोदी

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
Exit mobile version