बीकानेर(Bikaner News)। शहर के जयनारायण व्यास कालोनी पुलिसथाना क्षेत्र (Jainaryan Vyas Colony Police Station) में बुधवार देर रात शिवबाड़ी स्थित एक मकान में महिला का अर्द्धजला शव मिला। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को सूचित किया।
सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि शिवबाड़ी की वाल्मीकि बस्ती में मंगल उर्फ कालू (30) ने रीना नाम की महिला से लव मैरिज की थी। यह दोनों यहां किराए के मकान में रहते थे महिला विकलांग है। महिला का मकान के कमरे में अर्द्धजला शव मिला। महिला की पहचान रीना के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके से उसका पति फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कराई है। पुलिस ओरोपी की तलाश कर रही है।
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक टले
उन्होने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को सूचित किया गया है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। परिजनों के आने के बाद शव का पीबीएम अस्पताल का पेास्टमार्टम करवाया जायेगा।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सभी संघटक एवं संबद्ध महाविधालयो में प्रैक्टिकल होंगे ऑनलाइन
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल