@दलीप नोखवाल
बीकानेर(Bikaner News)। बीकानेर जिले के खाजूवाला व श्रीडूंगरगढ़ तहसील (Khajuwala and Sri Dungergarh) क्षेत्र में भष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB Team) की टीम ने गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी (Patwari and village development officer) को रंगे हाथों रिश्वत (Taking Bribe) की राशि क्रमशः 3500 व 10 हजार रुपये सहित पकड़ा है।
बीकानेर: दो बच्चों सहित पत्नी की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार जिले में देा स्थानेां पर ट्रेप की कार्रवाई की गई है। दोनेां स्थानेां से परिवादी की शिकायत पर उसका सत्यापन कराने के बाद ट्रेप की कार्रवाई की गई है। इस ट्रेप की कार्रवाई में खाजूवाला में ग्राम विकास अधिकारी माणक चंद को 3500 रुपये व श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के पूनरासर पटवारी रामवतार चौधरी को 10 हजार रुपए की रिश्वते लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
खाजूवाला: खेत में लगे करंट के तार में फंसकर चार नील गाय की मौत
सियासर चौगान ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप
बीकानेर एसीबी की टीम ने खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सियासर चौगान में कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। ग्राम पंचायत सियासर चौगान के ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया हैं।
एसीबी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि परिवादी नजीर खान की शिकायत थी कि सियासर चौगान का ग्राम विकास अधिकारी माणक चन्द साध प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)के भुगतान के लिए 5 हजार रुपये मांग रहा हैं। आरोपी ग्राम सेवक ने 1500 रुपये की पहली क़िस्त ले ली थी। इस पर शिकायत पुख्ता होने पर गुरुवार को 3500 रुपये रंगे हाथों ट्रैप कर लिया।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सभी संघटक एवं संबद्ध महाविधालयो में प्रैक्टिकल होंगे ऑनलाइन
इस दौरान कार्यवाही में एसीबी के हेड कांस्टेबल बजरंगसिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, गिरधारी दान, हरिराम, सहदेव, अमरीक आदि मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत सियासर चौगान के सैंकड़ों लोंगो द्वारा उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार के शिकायत दर्ज करवाई थी कि ग्राम विकास अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान के लिए 5 -5 हजार रुपये मांगता है कार्यवाही की जावे।
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल