बीकानेर(Bikaner News)। जिला कलक्टर नमित मेहता (Collector Namit Mehta) ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना (Indira Gandhi Canal) के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बुधवार दोपहर तक बीकानेर शहर (Bikaner City) में पेयजल आपूर्ति करने वाले रिजर्वायर को नहरी पानी की आपूर्ति आवश्यक रूप से हो जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इस हेतु पम्पिंग स्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति सहित पम्प आदि के सभी पुख्ता उपाय कर लिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि रिजर्वायर को नियमित रूप से नहरी पानी मिलता रहे, ताकि पीने के पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से चलती रहे।
कर्क संक्रान्ति : वृषभ, कन्या, तुला एवं कुंभ राशि वालों को मिलेगी विशेष अनुकूलता
मेहता मंगलवार को लूणकरणर पंचायत समिति के सभागार में अधिकारियों कीे बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीछवाल व शोभासर में बने रिजर्वायर में अब अगले तीन दिनों का पानी ही शेष रहा है, ऐसे में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अभियन्ता इस तरह से व्यवस्था रखें कि इन रिजर्वायर में मांग और आपूर्ति के हिसाब से पानी पंहुच जाए। लूणकरणसर से लेकर बीकानेर तक बीच में जितने भी पम्पिंग स्टेशन आते हैं, वहां सभी पम्प और अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रहें और बिजली की आपूर्ति बाधित न हो, यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए। अगर किसी भी स्तर पर कोई खामी आए, तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित किया जाए, ताकि समय रहते इसका तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने नहर के अभियन्ताओं से कहा कि वर्तमान में उनके द्वारा जिन नहरों में पानी दिया जा रहा है, वहां से डायवर्शन कर तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पानी बीकानेर के रिजर्वायर को पंहुचाया जाए। इसके लिए यदि जरूरत पड़े, तो वर्तमान रेगूलेशन में संशोधन किया जाए।
राजस्थान: आईएएस टॉपर टीना डाबी होंगी ब्रिक्स की अवैतनिक सलाहकार
बैठक में जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया कि लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र में चिकित्सकों के काफी पद रिक्त पड़े हैं। इस पर मेहता ने कहा कि जिले में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने के लिए संपूर्ण जिले में ऐसी व्यवस्था शीघ्र की जाएगी, जिससे सभी उपखंडों में आनुपातिक आधार पर पद भरे जा सकें, साथ ही राज्य सरकार स्तर पर बातचीत कर सभी स्वीकृत पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति के प्रयास किए जाएंगे।
राजस्थान : फीस नहीं भरने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे स्कूल
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मिलकर बेहतर प्रबंधन करते हुए कोविड की जांच सभी गांवों में रैण्डम आधार पर हो जाए, इसके ठोस प्रबंध करें साथ ही उपखंड मुख्यालय पर बने क्वरेन्टाईन सेन्टर में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें, यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।
जिला कलक्टर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि लूणकरणसर तहसील के कस्बों में कोराना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। आम लोगों को मास्क लगाने के लिए एवं सोशल डिस्टेसिंग रखने की समझाइश करें। समझाइश करने के बाद यदि नहीं मानते तो उन पर जुर्माना लगाया जाए।
Amazon Prime Day : अमेजन पर बड़ी सेल, मिलेगी बेस्ट डील्स, लॉन्च होंगे सैकड़ों नए प्रोडक्ट
उन्होंने ब्लाक सीएमओ को कहा की लूणकरणसर तहसील के बडे़ कस्बों में कोराना जांच के लिए सैम्पल लिए जाएं और लूणकरणसर के कस्बों में कोराना की माॅनिटरिंग करें। सभी सरकारी कार्यालयों में उपखंड अधिकारी देखे की सभी कर्मचारी कोराना की एडवाइजरी की पालना कर रहे है या नहीं।
जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर लें कि एक भी बच्चा पालनहार योजना से वंचित न रहे।
उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नियमित जांच कर यह सुनिश्चित कर लें कि खाद्य सुरक्षा योजना में सभी पात्र व्यक्तियों को राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ कोविड-19 की एडवाइजरी की पालना के लिए भी मुस्तैद रहकर लोगों में जागरूकता लाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी आपसी समन्वय स्थापित कर एक ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे लोगों के काम शीघ्रता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ संपादित हो सकें।
यह टूल आपके बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्रपाल सिंह, उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, उप अधीक्षक पुलिस गिरधारी लाल ढाका, विकास अधिकारी प्रदीप, तहसीलदार उमा मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक एल डी पंवार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा पाने के योग टिप्स दिए
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.