नोखा। जिले के नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई (Nokha MLA Bihari Lal Bishnoi) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot), केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Transport Minister Nitin Gadkari), परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Khachariyawas) को पत्र लिखकर माल वाहक राष्ट्रीय परमिट प्राप्त गाड़ी के स्टाफ के साथ परिवहन विभाग के चेकिंग दल के अधिकारियों द्वारा मारपीट करने के मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च
विधायक बिश्नोई ने पत्र के माध्यम से कहा कि पिछले काफी समय से राष्ट्रीय अनुज्ञाधारी माल वाहक ट्रकों के स्टाफ के साथ परिवहन विभाग के निरीक्षण दल में शामिल अधिकारियों द्वारा मारपीट, अवैध वसूली व दुर्व्यवहार की कई घटनाएं हो चुकी है तथा इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर निरंतर वायरल भी हो रहे हैं, किंतु यह अत्यंत ही खेद की बात है कि सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि माल परिवहन में लगे भारी वाहनों में चलने वाला स्टाफ राष्ट्र की सेवा में लगे लोगों का समूह है, जो अनेकों तकलीफों को सहते हुए भी देशभर में माल आपूर्ति का बहुत महत्वपूर्ण कार्य करते हुए राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं । वर्तमान में डीजल के बढ़ते भाव व घटते भाड़े के कारण भारी मंदी के दौर से गुजरते ये लोग जैसे तैसे इस व्यवस्था को संभाल रहे हैं ।
संजीवनी घोटाला मामले में कांग्रेस हमलावर, शेखावत ने कहा, यह राजनीतिक साजिश
उन्होने कहा कि एक तरफ जहां भारत सरकार इस व्यवसाय को बचाने के लिए अतिरिक्त उपायों पर सतत विमर्श कर रही है, वहीं दूसरी और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा इन्हें भारी प्रताड़ना दी जा रही है, मेरे ख्याल से इससे शर्मनाक कृत्य कोई और नहीं हो सकता है ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि पत्र के साथ दोनो वीडियो सलंग्न कर भिजवाकर मांग की है कि इन घटनाओं में संलिप्त रहे परिवहन विभाग के अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने की कार्यवाही करावें, ताकि आइंदा वक्त में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होने पाएं।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.