चूरू(Churu News)। मेहनत करने वाली प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज नहीं होती हैं और कड़े संघर्ष के बावजूद भी उभर ही जाती हैं। इस बार के बारहवीं कला (12th Arts Results 2020) के परीक्षा परिणामों ने यह बेहतर ढंग से साबित किया गया है। इसी सिलसिले में, मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले घांघू के रमजान अली की पुत्री रूकसार बानो (Ruksar Bano) ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सभी संघटक एवं संबद्ध महाविधालयो में प्रैक्टिकल होंगे ऑनलाइन
घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने बताया कि हाल ही में घोषित बारहवीं कला संकाय के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। रूकसार बानो 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप रही है, वहीं अनीष खान ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कुल प्रविष्ठ 41 विद्यार्थियों में से 33 ने प्रथम एवं 8 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व घोषित बारहवीं विज्ञान संकाय में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा था।
पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक
यह टूल आपके बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा
राजस्थान: आईएएस टॉपर टीना डाबी होंगी ब्रिक्स की अवैतनिक सलाहकार