@दलीप नोखवाल
खाजूवाला(Khajuwala News)। पुलिसथानाधिकारी(police Station) रमेशकुमार सर्वटा ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अवैध धंधों व अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी, ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो। पुलिसथाना आमजन के लिए हमेशा खुला है और उनकी समस्याअेां को प्राथमिकता के साथ सुनकर हल कराने के प्रयास किए जाएंगे। पुलिसथानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा ने पदभार ग्रहण करने के बाद ये बात कही।
उन्होने कहा कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के साथ पुलिस काम करती है इसके आधार पर प्राथमिकत के साथ काम हेांगे। बीकानेर डीएसटी में टीम के साथ काम करने का मौका मिला और एनडीपीसी एक्ट के तहत काफी कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पहली बार आया हूं, पूरी स्थिति को समझ कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च
उन्होंने कहा कि अवैध संचालन, अवैध रूप से जिप्सम का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी वहीं मण्डी में अवैद्य कार्य करने वाले जैसे सट्टा, जुआ, अवैद्य शराब, अवैद्य लकडियों का परिवहन, अफीम तथा पोस्त आदि बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।
बीकानेर : जिला कलक्टर ने खाजूवाला एवं पूगल में की विकास योजना की समीक्षा
यातायात व्यवस्था सुधारने पर रहेगा जोर
मण्डी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी, छोटे-छोटे बच्चे जो वाहन चलाते हैं, वाहनों पर तेज लाईट लगाने वालों, बिना हेलमेट के मोटर साईकिल चलाने वालों, बिना सीट बैल्ट लगाये गाड़ी चलाने तथा वाहन का संचालन करते समय मोबाईल का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आयेंगे वहीं कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जायेगी।
संजीवनी घोटाला मामले में कांग्रेस हमलावर, शेखावत ने कहा, यह राजनीतिक साजिश
उन्होने कहा कि दुकानदार हो या फिर ग्राहक बिना मास्क लगाने वालों के चालान किये जायेगा। राज्य सरकार की एडवायजरी की पूर्ण रूप से पालना करवाई जायेगी। खाजूवाला मण्डी अभी तक कोरोना महामारी से बची हुई है, इसके लिए थानाधिकारी ने आमजन को धन्यवाद दिया है कि यहां के लोग जागरूक है, इसी वजह से कोरोना से बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी सरकार की एडवायजरी की पूर्णरूप से पालना करते हुए सोशल डिस्टेसिंग रखनी है तथा मास्क का उपयोग प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी रहेगा।
हरियाणवी गाने ‘‘हट जा ताऊ पाछे ने’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.