बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीकोलायत में बीकानेर रेल मंडल द्वारा कपिल मुनि की तपोभूमि कोलायत पर, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले हेतु स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। जिससे मेले में आने वाले भक्तों को राहत मिलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस मेला स्पेशल रेलसेवा के अंतर्गत गाड़ी संख्या 04731 बीकानेर से 5:20 बजे रवाना होकर 6:50 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04732 कोलायत से 7:20 बजे रवाना होकर 8:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 04733 बीकानेर से 10:30 बजे रवाना होकर 12:00 बजे कोलायत पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04734 कोलायत से 12:20 बजे रवाना होकर 13:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04735 बीकानेर से 16:00 बजे रवाना होकर 17:30 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04736 कोलायत से 18 :15 बजे रवाना होकर 20:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04737 लालगढ़ से 18:55 बजे रवाना होकर 20: 05 पर कोलायत पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04738 कोलायत से 20:45 बजे रवाना होकर 21:50 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। बीकानेर रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर पूर्ण रूप से सजग है।