बीकानेर। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल पर बखरी स्टेशन पर समपार फाटक संख्या 5 एफ-सी पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीशड्यूल रहेगीः-
प्रभावित ट्रेनों की सूची
1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.02.24 को डिब्रुगढ से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.02.24 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 55 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.02.24 को डिब्रुगढ से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 50 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 22.02.24 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
Tags : Avadh Assam Express , DBRG Avadh Assam Express , Indian Railway, IRCTC,