ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

Rail traffic affected due to traffic block

Bikaner, Railway Station, IRCTC, INDIAN RAILWAYS, North Western Railway, Today Cancel Train List, Traffic, रोहतक-भिवानी,

Rail traffic affected due to traffic block

रोहतक-भिवानी- रोहतक रेलसेवा रद्दीकरण अवधि में विस्तार

बीकानेर। बीकानेर मण्डल पर रोहतक-भिवानी रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया गया। अब इसे विस्तार दिया गया है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस मार्ग पर निम्न रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी:

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी रेलसेवा दिनांक 23.12.23 से 21.01.24 तक रद्द की गई थी जो अब 24.01.2024 से 22.02.2024 तक और रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 23.12.23 से 21.01.24 तक रद्द की गई थी जो अब 24.01.2024 से 22.02.2024 तक और रद्द रहेगी।

अब वंदे भारत ट्रेन से करें माता वैष्णों देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज, जाने किराया और अन्य डिटेल्स

Tags : Bikaner, IRCTC, INDIAN RAILWAYS, Traffic, रोहतक-भिवानी,

Exit mobile version