बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो.धूड़िया को मिला फैलो अवार्ड

Prof. Dhuriya of Bikaner Veterinary University received Fellow Award in Jaipur

Bikaner Veterinary University, Prof.Rajesh Kumar Dhuriya, Veterinary University,

Prof. Dhuriya of Bikaner Veterinary University received Fellow Award in Jaipur

बीकानेर। एसोसिएशन ऑफ एनिमल सांइटिस्टस द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो.राजेश कुमार धूड़िया को फैलो अवार्ड से नवाजा गया। प्रो धूड़िया को यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ एनिमल सांइटिस्ट के अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडीसिन, जयपुर में 17 से 19 फरवरी तक “पशुस्वास्थ्य और उत्पादकता में तकनीकी हस्तक्षेप” विषय पर आयोजित द्वितीय वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान पशुचिकित्सा एवं पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

सेमिनार में वेटरनरी विश्वविद्यालय महाराष्ट्र (माफसू) के कुलपति नितिन पाटील, पूर्व कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय (दुवासू), मथूरा प्रो. ए.सी. वार्ष्णय, वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग, एसोसिएशन ऑफ एनिमल साईटिस्ट्स के अध्यक्ष प्रो.आर.पी.एस. बघेल एवं अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर के अधिष्ठाता डॉ. सी.एस. शर्मा द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया।

देश की प्रतिष्ठित सांईटिफीक सोसाइटियो द्वारा पूर्व में भी प्रो. धूड़िया को सम्मानित किया जा चुका है। इसी सम्मेलन में पशुशल्य चिकित्सा विभाग, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ.सुरेश कुमार झीरवाल एवं वेटरनरी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सीताराम गुप्ता को बेस्ट क्लिनिशियन अवार्ड से भी नवाजा गया।

Tags : Bikaner Veterinary University, Prof.Rajesh Kumar Dhuriya, Veterinary University,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version