बीकानेर। बीकानेर के केंद्रीय कारागृह में एक कैदी की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मृतक हनुमानगढ़ का रहने वाला है। मृतक सजायाफ्ता था और आरोपी मारपीट के मामले में जेल में बंद था।
बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय कारागार में बुधवार को मोहम्मद साजिद हुसैन पुत्र जावेद खान अपनी बैरक में सोया हुआ था। इसी दौरान जेल में बुधराम पुत्र भियांराम ने ईंट मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में बुधराम को हिरासत में लिया है। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Tags : Bikaner Central Jail , Prisoner, Crime in Bikaner,