बीकानेर में 100 बैड क्षमता के कोविड केयर हाॅस्पीटल के मेडिकल उपकरणों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया रवाना

Medical equipment of 100 bed capacity Covid Care Hospital in Bikaner was dispatched by BJP National President JP Nadda and Union Minister Arjun Ram Meghwal

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय (president) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने  केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री (Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs) अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के साथ मिलकर बीकानेर में 100 बैड क्षमता डेडिकेटेड कोविड केयर हाॅस्पीटल (Covid Care Hospital, Bikaner) हेतु भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय, नई दिल्ली से मेडिकल उपकरणों को बीकानेर के लिए रवाना किया।

यह 100 बैड क्षमता का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बीकानेर (Covid Care Hospital) के पीबीएम हाॅस्पीटल (PBM Hospital,Bikaner) में स्थापित किया जाएगा। इस कोविड केयर सेन्टर की स्थापना केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रेरणा से एसबीआई फांउडेशन (SBI Foundation) के सीएसआर मद से की जा रही है।

जिसका इंपलीमेंटेशन एवं माॅनीटरिंग युवराज सिंह फाउंडेशन द्वारा किया जाऐगा। इस कार्य के लिए एसबीआई द्वारा सीएसआर मद से 2 करोड़ 47 लाख 75 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

ये उपकरण किए रवाना
नई दिल्ली से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने 100 सेमी फाॅवलर आईसीयू बैड, मेट्रस व तकीये सहित, 200 ऑक्सीजन सीलेण्डर 40 ली. (फलाॅ मीटर सहित), 100 पेसेंट माॅनीटर (5 पैरामीटर), 75 आईवी स्टैण्ड व्हीलस, 50 बाईपेप मशीन (20-30 प्रेसर), 25 इन्फयूसन सीरींज पंप, 10 आईसीयू वेंटिलेटर, 10 इन्फ्रेड थेरमाॅमेटर, 10 डिजीटल स्टेण्डलोन NIBP  अर्पोटस, 10 पोर्टेबलSP 02 माॅनिटरध्प्लस ऑक्सीजन, 10 ग्लूकाॅमीटर, 5 क्रेश कार्ट, 5 डेफीब्रिलेटर माॅनीटर (ईसीजी), 5 लरीगोंस्काॅप ब्लेड सेट, 5 मयो ट्रोलीज, 4 एलईडी एक्सरे व्यूईंग बाॅक्स, 3 ईसीजी मशीन डिस्पले, 2 सक्शन मशीन पोर्टेबल, 2 ड्रग रेफ्रिजरेटर 350 ली. सम्मिलित है।

कोरोनाकाल में जनता से सीधे संपर्क में रहे

केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री अुर्जनराम मेघवाल ने बीकानेर संसदीय क्षेत्र में पूरे कोविड काल में चाहे वो प्रथम लहर हो, या द्वितीय लहर, जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहे।

इस बीच उन्होंने पूरे क्षेत्र में स्वंय सीएचसी, एवं पीएचसी में घूम-घूम कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं एम्बुलेंस एवं अन्य मेडिकल उपकरण भी क्षेत्र की जनता को उपलब्ध कराऐ। श्रीमेघवाल ने पूरे समय डिजीटल प्रवास के माध्यम से भी क्षेत्र की जनता से जुड़े रहे।

सारा विपक्ष क्वांरटीन हो चुका है – राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मेडिकल उपकरणों को झण्डी दिखाते हुए विपक्ष को आडे़ हाथ लिया एवं कहा कि जहां सारा विपक्ष क्वांरटीन हो चुका है भाजपा का कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के माध्यम जनता की सेवा में दिन-रात लगा हुआ है।

जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) की प्रशंसा करते हुए भी कहा कि अर्जुन राम मेघवाल एक निष्ठावान पार्टी काय्रकर्ता है एवं केन्द्रीय मंत्री और सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए जनता की सेवा में लगे हुए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सभी वयस्क नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से संघर्ष में अवश्य विजयी होंगे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version