मोदी सरकार ने 2.0 कार्यकाल मे हर वर्ग को मिली राहत- केंद्रीय मंत्री मेघवाल
बीकानेर(Bikaner News)। केन्दीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल(Minister of State for Heavy Industries, Public Enterprises and Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal)ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में कई ऐतिहासिक कार्य किए हर वर्ग हर क्षेत्र हर राज्य छुआ। मोदी सरकार ने बीकानेर जिले में बैंकों के माध्यम से बिना गारंटी बिना(Without Gurantee Bank Loan) आवेदन किए ही ऋण दे रही है और किसानों के लिए बैक मे केसीसी के माध्यम से बिना गारंटी ऋण, पशुपालकों को भी बिना गारंटी के तहत अपने पशुधन को बढ़ाने एवं उनके रखरखाव के लिए बैंक लोन दिया जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीकानेर के पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बातचीत कर रहे थे।
मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत में कोरोना (Corona Virus) कालखंड में भारत में बेहतरीन तरीके से काम किया, लॉक डाउन में अच्छी तरह से हर परिस्थति को संभाला। भारत के लोगों को इस महामारी से बहुत हद तक बचाया। अब हमारे पास लॉक डाउन-5 के बाद हर परिस्थितियो मे बहुत सुधार हुआ है हम हर चीज मे आत्मनिर्भर बन रहे हैं जैसे हम पीपीई किट मास्क का बनाने आदि के काम होने लगे है, अब इन्हे आयात नही करना पडता।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोरेाना में अच्छे प्रयास के कारण ही आज भारत में अन्य देशों की तुलना में मृत्यु दर बहुत कम है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत के किसानों पर एक एक त्रासदी के रूप में आई टिडडीयेंा को भारत सरकार बेहतर तरीके से नष्ट करने में लगी हुई है सभी राज्यो से समन्वय बैठाकर काम कर रहे है। ड्रोन कैमरे से केंद्रीय टीम सर्वे करवा रहे है।
मोदी सरकार की आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया, जिसमे मोदी सरकार ने हर वर्ग को राहत दी है। सरकार ने किसानों, व्यापारियों, छोटे उद्योगों धंधेंा, इंडस्ट्रीज को हर सम्भव मदद कर रही है। इस पैकेज के माध्यम से अर्थव्यवस्था को कोविड 19 काल के बाद मदद करने की कोशिश की जा रही है जिससे भारत के लोग आत्मनिर्भर बन सकें।
भाजपा ने बदली देश की दशा व दिशा
उन्होने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का शासन आया है देश की दशा व दिशा बदली है। मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका संकल्प अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक हर विकास योजना पहुंचें, आर्थिक लाभ सीधे उसके खाते तक जाए, और यही फर्क है पूर्व की कोंग्रेस सरकारों व मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार में, जहां पूर्व में सरकारे 1 रुपया भेजती तो उसके भ्रष्ठ तंत्र व कुप्रबंधन से मात्र 15 पैसा हर लाभार्थी तक पहुंचता था। देश मे काले धन व भ्रष्टाचार की एक समानांतर अर्थव्यवस्था थी और विश्व समुदाय में भारत की छवि एक पिछड़े राष्ट्र की थी। आजादी के बाद 60 सालो तक कोंग्रेस के एक छत्र शासन के बाद भी गांव गरीब मजदूर किसान और आम आदमी अपनी संविधान संवत मूलभूत सुविधाओं और हक से वंचित रहा।
देश फिर बना विश्व गुरु
मोदी सरकार 1 में यानी 2014 के बाद से अब तक यानी मोदी सरकार 2 तक भारत देश पुनः विश्व गुरु बना । देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन लागू कर हर गांव तक हर घर तक शौचालयों का निर्माण करवाया। हर ग्रहणी को धुँए से मुक्त रसोई के लिए उज्ज्वला गैस योजना लागू कर गैस व चूल्हा प्रदान किया और सभी परिवार को छत मिले इस हेतु पी एम जन आवास योजना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लागू कर करोड़ो मकान बनाये ओर वंचितों को नए आवेदनों के साथ चयन किया। एक आर्थिक क्रांति यानी डीबीटी एल हर हकदार के खाते में संबंधित योजना के पैसे सब्सिडी के पैसे सीधे ट्रांसफर किये यानी लीकेज को रोका। इस योजना से जहां आम आदमी को हक मिला भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया।
सार्वजनिक वितरण के तहत दी जानी वाली सामग्री जो गरीबो तक नही पहुंचती उसको पीओएस मशीनों से देना चालू कर लीकेज समाप्त किया।यानी सरकार की नीति व नियत में कोई खोट नही साफ नियत सही विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। एक भारत श्रेष्ठ भारत और राष्ट्र प्रथम भाव हर भारतीय के मन मे पैदा हुआ।
देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती के लिए एक राष्ट्र एक कर यानी जी एस टी लागू किया, और काले धन और बेनामी सम्पतियों को जब्त करने हेतु नोट बंदी की। किसानों के कल्याण हेतु किसान सम्मान निधि योजना लागू कर सालाना 6 हजार हर किसान के खाते में ट्रांसफर किया। हर घर तक बिजली पहुँचाई हर घर रोशन किया। शिक्षा में गुणात्मक सुधार कर हर ग्राम पंचायत पर उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले चिकित्सा क्षेत्र में जहाँ अस्पतालों की दशा बदल कर गुणात्मक सुधार किया वही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा से हर खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवार को जोड़ कर 5 लाख तक के चिकित्सकीय खर्च से मुक्ति दिलाई।
देश महाशक्तियों में से एक बना और पूरे विश्व मे मोदी का डंका बजा
मोदी सरकार 2 में प्रथम वर्ष में ही वो ऐतिहासिक कार्य किये उन नासुरो को हटाया जो कार्य करना किसी के वश में नही था।मोदी सरकार के इन कार्यो से इतिहास के पन्नो पर स्वर्णाक्षरों से नाम लिखा गया। इनमे धारा 370 व आर्टिकल 35ं को हटाया। अल्पसंख्यक महिलाओ को नारकीय जीवन से मुक्ति देने वाले बिल ट्रिपल तलाक को बेन किया। देश की सुरक्षा हेतु अहम नागरिकता संशोधन बिल लागू किया।और हर भारत वासी के ह्रदय सम्राट श्री राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत किया।आज भारत विश्व की सबसे तेज बढ़ती अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से है।
श्रेष्ठ प्रबन्धन से देश को मिली मजबूती
कोरोना यानी कोविड 19 वैश्विक महामारी का विश्व मे सबसे श्रेष्ठ प्रबन्धन के देश को मजबूती से खड़ा किया और लोक डाउन कर मुकाबला किया। पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदला और देश को खड़ा करने हेतु पी एम गरीब कल्याण पैकेज व आत्मनिर्भर भारत पैकेज लागू कर देश की अर्थव्यवस्था सुक्ष्म लघु मध्यम उद्योग किसान कामगार मजदूर आम आदमी गृहणी समेत हर वर्ग को सहायता प्रदान की है।
इस 20 लाख करोड़ के आत्म निर्भर भारत पैकेज ने हर भारत वासी नागरिक के मन मे एक आत्म निर्भरता ओर स्वाभिमान की उम्मीद जगाई है और भारत जल्द विश्व मे प्रमुख आर्थिक समृद्ध राष्ट्र बनेगा।
मोदी सरकार 2 का एक वर्ष का स्वर्णिम व यादगार काल देश के इतिहास में सबसे श्रेष्ठ काल है।देश चउ मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ कर हर क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ाएगा, तभी हम सब के मुंह से एक ही वाक्य निकलता है मोदी जी के सपनो के स्वच्छ भारत से आत्म निर्भर भारत बन गया है।
रूणिचा एक्सप्रेस फिर हेागी शुरु
उन्होने कहा कि रामदेवरा के लिए रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन केवल यात्री भर के हिसाब से महत्वपूर्ण नही धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है इस ट्रेन को बन्द नही होने देंगे। इसके लिए शीघ्र ही उच्चाधिकारियेां से बातचीत करेंगे।
ये रहे उपिस्थत
इस वीडियो कान्फ्रेसिग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देहात ताराचंद सारस्वत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह प्रदेश के राजस्थान पैनललिस्ट व प्रवक्ता पंकज मीणा सभाग मीडिया प्रभारी मुकेश भाद्वाज सासद प्रवक्ता अशोक भाटी जिला मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल शहर मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य मनीष सोनी देवसरूपसिह जुडे रहे ।
अन्त मे सभी पत्रकारो साथियों का व भाजपा मीडिया से जुडे लोगो का देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.