बीकानेर में रविवार को अस्थाई रूप से बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

Internet Ban on Sunday in Bikaner Administration issued an order

Internet ban,Sunday,Bikaner, Administration,order, Exam, Rajasthan, Rajasthan Public Service Commission, RPSC Exam, internet ban due to exam, internet ban in rajasthan, इंटरनेट बैन, राजस्थान, जोधपुर, राजस्थान में इंटरनेट बंद

Internet Ban on Sunday in Bikaner Administration issued an order

बीकानेर। बीकानेर संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ने 21 जनवरी (रविवार )को आयोजित होने वाली सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के मद्देनजर बीकानेर की नगरीय सीमा, ग्राम खारा एवं ग्राम रायसर की राजस्व सीमाओं में प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं द्वारा 2G, 3G 4G 5G , डाटा, इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के लिए इंटरनेट सेवाएं (सभी प्रकार की लैंडलाइन वॉइस कॉल, मोबाइल फोन ,सभी लीज लाइन, ब्रॉडबैंड यथा संभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

संभागीय आयुक्त श्रीमती राजौरिया द्वारा जारी आदेश अनुसार लोक सुरक्षा एवं लोक आपात की दृष्टिगत यह आदेश जारी किए गए हैं। सभी नागरिकों को आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करता पाया जाने पर संबंधित के विरुद्ध सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जाएगा।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आपत्तिजनक वीडियो नही हटाने पर यू-ट्यूब, फेसबुक, एक्स को नोटिस

Tags : Internet Ban,Sunday,Bikaner, Administration,order, Exam

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version