बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव (International Camel Festival Bikaner) पर डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम (Dr.karni singh Stadium )में रविवार को सांस्कृतिक संध्या यादगार बन गई। अग्नि नृत्य को देखने की बेताबी जबरदस्त देखने को मिली। अंगारों पर कलाकारों को नंगे पांव चलते हुए देख सभी को रोमांचित कर रखा था। मुंह में अंगारे रखने के दृश्य को कैमरे मंे कैद करने की लोगों होड मच गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाजी खंा एण्ड पार्टी ने पधारों नी म्हारे देस,दमादम मस्त कलंदर और होली गीत की प्रस्तुति देकर शानदार आगाज किया। गुजरात के दल की प्रस्तुति से कार्यक्रम को नया मोड़ मिला। खुबसूरत परिधानों व गहनों से सजी-धजी युवतियांे की प्रस्तुति से मंच रोशन हो गया। अमीन मियानी एण्ड पार्टी ने धन-धन बीकाणा,धन धन देश बीकाणा की प्रस्तुति देकर सभी को अपने साथ जोड़ा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के आखिर में भव्य रंगीन आतशिबाजी की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, डीआरएम आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एसबीआई के महाप्रबंधक गोविन्द सिंह रावल सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी शामिल हुए। संचालन रविन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित व ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
मिस मरवण प्रतियोगिता में गरीमा को प्रथम स्थान
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव पर डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परीणा घोषित किए गए।
ऊंट बाल कटाई प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रामलाल अक्कासर, दूसरे स्थान पर मोहन सिंह भोलासर, तीसरे स्थान पर भागीरथ सीकर का ऊंट रहा। ऊंट श्रृगांर प्रतियोगिता में लक्ष्मण राम स्वरूदेसर प्रथम, बसीर खान बीकानेर द्वितीय, मघाराम कानासर का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा।
ऊंट दौड प्रतियोगिता में भागीरथ प्रथम, इमरान द्वितीय, मनीष कमार ऊंट तृतीय स्थान पर रहा। मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में इन्द्र जीत प्रथम, नवीन बिस्सा द्वितीय व गोपाल बिस्सा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार से मिस मरवण प्रतियोगिता में गरीमा प्रथम, एश्वर्या बोथरा द्वितीय तथा बसन्ती कुमावत तृतीय स्थान पर रही।
एनआरसीसी में ऊँट दौड़ देखने उमड़ा जन सैलाब
भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के निदेषक डाॅ. आर.के.सावल ने अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव के तहत रविवार को एनआरसीसी में प्रथम बार ऊँट दौड़ प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनआरसीसी में आयोजित इस ऊँट दौड़ प्रतियोगिता को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा। करीब 2000 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक गण इस रोमांचक दौड़ के साक्षी बनें।
केन्द्र निदशक डाॅ.सावल ने दौड़ प्रतियोगिता हेतु एनआरसीसी को चुनने पर पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन, बीकानेर का आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि बदलते परिदृष्य में ऊँट को पर्यटन-मनोरंजन आदि से जुड़े ऐसे अनेकानेक नए आयामों के रूप में भी स्थापित करना होगा तथा इस अनूठी प्रजाति में इसकी प्रबल संभावनाएँ विद्यमान है, खासकर राजस्थान में पर्यटन उद्योग को ध्यान में रखते हुए ऊँट पालक भाई इसे अपनाए जाने हेतु अपनी सोच विकसित करें ताकि इनके माध्यम से न केवल उनकी समाजार्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके अपितु उष्ट्र प्रजाति के विकास एवं संरक्षण हेतु भी ऐसे नूतन प्रयास महत्वपूर्ण रूप से सहायक सिद्ध हो सकेंगे।
बतौर केन्द्र निदशक-इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु केन्द्र पिछले लगभग 8 माह से अपने परिक्षेत्र में रेतीले धोरों को समतल बनाते हुए ट्रैक तैयार करने में जुटा रहा तथा इसकी सफलता पर भविष्य में भी बड़े स्तर पर एनआरसीसी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयोजनार्थ ऐसे आयोजन की मंशा रखता है।
एनआरसीसी में इस ऊँट दौड़ के अवसर पर पधारे श्रीमान आनंद प्रकाष, महाप्रबंधक, उत्तर पष्चिम रेलवे के कर-कमलों से रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव, एडीआरएम, रेलवे, मेजर जनरल वेस्टर्न कमांड के प्रधान, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेषक एवं सहायक निदेषक आदि सम्माननीय अतिथि गणों ने भी इस महत्वपूर्ण दौड़ प्रतियोगिता में शिरकत कीं।
इस दौड़ प्रतियोगिता में 12 ऊँट सवारों ने अपने ऊँट दौड़ाए। प्रतिभागी ऊँटों की दो बार हीट करवाई गई तथा तीसरा राउंड फाइनल मुकाबले का रहा।