बीकानेर। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अंबाला रेल मंडल (Ambala Rail Division) पर दोहरीकरण के संबंध में (non interlocking) नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन संख्या 14735 (Sri Ganganagar -Ambala Express) श्रीगंगानगर -अंबाला एक्सप्रेस 30.07.2022 से 08.08.2022 तक गंगानगर से बठिंडा (Ganganagar to Bathinda) तक ही जाएगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों बठिंडा और अंबाला (Bathinda to Ambala Train) के बीच रद्द रहेगी।
इसी तरह से ट्रेन संख्या 14736 अंबाला कैंट -श्री गंगानगर एक्सप्रेस 31.07.2022 से 08.08.2022 तक अंबाला कैंट के स्थान पर (Bathinda to Sri Ganganagar) बठिंडा स्टेशन से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों में अंबाला कैंट और बठिंडा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या (Delhi -Bikaner Express) 12455 दिल्ली -बीकानेर एक्सप्रेस 30.07.2022 से 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुरा फूल के रास्ते होकर संचालित होगी।
उन्होने बताया कि ट्रेन संख्या 12456 बीकानेर -दिल्ली एक्सप्रेस 30.07.2022से 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, संगरूर के रास्ते होकर संचालित होगी।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Indian Railways, Indian Railways , IRCTC,